सैलानियों की आवाजाही पर कोई रोक-टोक नहींः डीएम

नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में शीतकालीन पर्यटन सीजन व नववर्ष के लिए नैनीताल में आने वाले पर्यटकों के लिए यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। श्री बंसल ने बताया कि सैलानियों के आवाजाही पर कोई रोक-टोक नहीं है। कोरोना संक्रमण बचाव हेतु पर्यटकों की नैनीताल आने वाले मुख्य सड़क मार्गो एवं पार्किंग स्थलों में थर्मल स्कैनिंग एवं कोविड जांच की जायेगी। पार्किंग व्यवस्थाओ का अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया ने सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
गत दिनों जिलाधिकारी श्री बंसल ने शीतकालीन पर्यटन पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित पार्किंग फ्लैट्स, मेट्रोपोल पार्किंग स्थल फुल होने के बाद वाहनों को रूसी बाईपास, नारायणनगर व पाईन्स में पार्क कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। उन्होने पार्किंग स्थलों में सुरक्षा, शौचालय, पेयजल, विद्युत, शेड-बैठने की व्यवस्था व खान-पान, पर्यटन डेस्क, टीकट काउन्टर,पर्यटकों को शहर तक लाने हेतु टैक्सी-मैक्सी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। आदेशानुसार निर्धारित समय पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ धारा 144(1) के तहत कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये थे।
अपर जिलाधिकारी श्री टोलिया व उपजिलाधिकारी विनोद कुमार द्वारा रूसी बाईपास, नारायणनगर, पाईन्स पार्किंग में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पार्किंग रूसी बाईपास, नारायणनगर व पाईन्स में कोविड बूथों पर थर्मल स्कैनिंग व कोविड रैडम जांच की जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने आने वाले सैलानियो की की जा रही थर्मल स्कैनिंग एंव रैडम कोविड जांच का पंजिका में विधिवत नाम, पता, मोबाईल नम्बर आदि के साथ पंजीकरण करने के निर्देश मौके पर तैनात चिकित्सा टीमों को दिये। उन्होने कहा कि सभी बनाये गये कोविड बूथों 24 घण्टे चिकित्सा टीमे तैनात रहकर जांच करेगी। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की कोताही बरतने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।  निरीक्षण दौरान अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गई। निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, आरटीओ राजीव मेहरा, सीओ विजय थापा, अपर मुख्य चिकित्साधिकरी डाॅ. टीके टम्टा, डाॅ. केएस धामी, अधिसाशी अधिकारी एके वर्मा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version