सूर्यकांत धस्माना ने अस्पताल पहुंचकर दोनों रोगियों का हालचाल लिया

देहरादून।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना अपनी टीम के साथ दून हॉस्पिटल पहुंचे. सबसे पहले धस्माना अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचे और वहां उपस्थित आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों से बातचीत की. स्टाफ ने बताया कि भर्ती मरीज की जांच रिपोर्ट आने पर लंग्स विशेषज्ञ ने इलाज शुरू कर दिया है. मरीज की स्थिति अब स्थिर है.अस्पताल निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में जिस स्तर की तैयारी होनी चाहिए वो नहीं हैं. उन्होंने कहा, पिछले साल डेंगू के दौरान राज्य का अनुभव बहुत बुरा था जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ की टीम की तैनाती 24 घंटे होनी चाहिए. कोरोना आइसोलेशन वार्ड में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की संख्या ज्यादा होनी चाहिए. साथ ही एक एमएस स्तर के समर्पित अधिकारी की भी तैनाती होनी चाहिए.वहीं थोड़ी देर बाद बीजेपी विधायक खजान दास भी वहां पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने तैयारियों पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले वो अन्य अस्पतालों को भी देखकर आये हैं. सभी अस्पतालों में डॉक्टर्स से लेकर अन्य सुविधाएं पर्याप्त हैं.

Exit mobile version