उत्तरकाशी, आजखबर। सीएम की घोषणाएं निरस्त किए जाने पर आक्रोशित नगर पंचायत क्षेत्र के निवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों का कहना था कि घोषणाएं निरस्त होने से उनकी भावनाएं आहत हुई है। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निरस्तीकरण का आदेश वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पुरोला पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से की गई 16 घोषणाओं को निरस्त किया गया है। इन घोषणाओं के तहत कुछ निर्माण कार्य शुरू हो चुके थे जबकि कुछ निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके थे। घोषणाओं के निरस्त किए जाने पर स्थानीय निवासियों को कड़ा आक्रोश जताया है। सोमवार को स्थानीय निवासियों के साथ ही नगर व्यापार मंडल ने ढोल नगाड़ों के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस प्रदर्शन किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते सीएम की घोषणाओं को निरस्त कराया गया है। इससे आम जनता का नुकसान है। नेगी ने कहा कि वह सरकार का धन्यवाद देते हैं कि सरकार ने पुरोला को महत्व दिया और इतने विकास कार्यों की स्वीकृति दी लेकिन कुछ लोग पुरोला का विकास नहीं पचा पाए और साजिशन घोषणाएं निरस्त करवाई। जुलूस के बाद तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज निरस्त निर्माण कार्यों को शुरू किए जाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों में बलदेव नेगी, रजनी शाह, भुवनेश्वर उनियाल, गीता पंवार, पृथ्वीराज कपूर, गोपाल कैंतुरा, बिहारी लाल शाह, राकेेेश पंवार, प्रदीप नेगी, चौन सिंह रावत सुभाष नेगी, अंकित रावत, जयेंद्र रावत, रुक्मणी देवी आदि शामिल थे।