सीआईएसएफ अभद्र व्यवहार के लिए महिलाओं से माफी मांगे

देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के अध्यक्ष रोशन धस्माना व महासचिव गजेंद्र भंडारी ने हेलंग गोपेश्वर में महिलाओं से पुलिस व सीआईएसफ द्वारा चारा-पत्ती छीनने के मामले में उपजे विवाद पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले से जुड़े संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि आज पूरा प्रदेश महिलाओं के साथ घटित उक्त घटना से  स्तब्ध है, सभा उक्त प्रकरण में शामिल सभी पुलिस और सीआईएसएफ उन महिलाओं से अपने अभद्र व्यवहार के लिए माफी मांगे।

Exit mobile version