सिंधू चर्टरफाइनल में, श्रीकांत और लक्ष्य सेन पराजित

सिंधू चर्टरफाइनल में, श्रीकांत और लक्ष्य सेन पराजित

सिंधू चर्टरफाइनल में, श्रीकांत और लक्ष्य सेन पराजित

ओडेनसे , । ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने कड़े संघर्ष में जीत हासिल कर डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के चर्टरफाइनल में जगह बना ली जबकि किदाम्बी श्रीकांत और लक्ष्य सेन को दूसरे दौर में पराजय का सामना करना पड़ा।
चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को एक घंटे सात मिनट तक चले तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 21-16, 12-21, 21-15 से पराजित किया जबकि श्रीकांत को टॉप सीड जापान के केंतो मोमोता ने 43 मिनट में 23-21, 21-9 से और लक्ष्य सेन को दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने 21-15, 21-7 से हराया और चर्टरफाइनल में पहुंच गए।
मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और एन सिक्की रेड्डी को दूसरे दौर में हारकर बाहर हो जाना पड़ा। ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन की भी पुरुष युगल के दूसरे दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी।
सिंधू का चर्टरफाइनल में पांचवीं सीड ए एन सियंग से मुकाबला होगा । भारतीय खिलाड़ी का सियंग के खिलाफ 0-1 का करियर रिकॉर्ड है।

Exit mobile version