वॉशिंगटन । दक्षिणी अमेरिका के राज्यों में भयंकर तूफान के आने के चलते 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में टेक्सास, आर्कन्सा, लूइसियाना, मिसिसिपी, अलाबामा, जॉर्जिया, दक्षिणी व उत्तरी कैरोलिना और टेनेसी शामिल है।
मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को कहा कि यहां कम से कम 11 लोग मारे गए हैं, जबकि दक्षिणी कैरोलिना में मरने वालों की संख्या नौ और जॉर्जिया में सात है। इसके अलावा, उत्तरी कैरोलिना, टेनेसी और आर्कान्स में कम से कम एक-एक की मौत होने की पुष्टि हुई है।
पावरआउटेज डॉट यूएस के मुताबिक, दस लाख से अधिक घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली गुल हो गई है। इस तूफान से जान-माल को खूब नुकसान पहुंचा है।