सर्विलांस टीम सतर्कता से कार्य करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करेंः रंजना राजगुरू

सर्विलांस टीम सतर्कता से कार्य करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करेंः रंजना राजगुरू

सर्विलांस टीम सतर्कता से कार्य करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करेंः रंजना राजगुरू

रूद्रपुर-जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना  संक्रमण की रोकथाम हेतु सर्विलांस से सम्बन्धित अधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। नोडल अधिकारियों ने पाॅवर प्वाईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्विलांस टीम सतर्कता से कार्य करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र की संक्रमण के मामले हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें, ताकि संक्रमित वाले क्षेत्र में टीम जाकर सैम्पलिंग का कार्य कर सकें।

उन्होने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्री पूरी जानकरी के साथ अपने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को फेश शील्ड, पीपीई किट, मास्क आदि आवश्यक रूप से देना सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण से अपना बचाव करते हुये क्षेत्र में सर्वे का कार्य कर सकें। उन्होने डीपीआरओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी सर्वे के कार्य में शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिये कि सभी मेडिकल स्टोरों का ग्रुप बनाये ताकि कोविड जैसे संक्रमित मरीजों की पहचान करके तत्काल उनकी जाँच व उपचार प्रारंभ किया जा सके।

सर्विलांस मेडिकल अधिकारी डब्लूएचओ डाॅ0 मन्नु खन्ना ने बताया कि आशाओं द्वारा जनपद में घर-घर जाकर बिमारी आदि से सम्बन्धित सर्वे का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सर्विलांस का 6वाॅ राउण्ड का कार्य किया जा रहा है अब तक जनपद में आशाओं द्वारा 1872323 लोगों का सर्वे किया जा चुका है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ऊ0सिं0नगर बंशीधर तीवारी, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अविनाश खन्ना, डाॅ0 मन्नु खन्ना, एमएनए श्रीमति रिंकू बिष्ट, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी

Exit mobile version