समाजसेवी वैशाली कांबोज ने श्रद्धानंद बाल विनीता अनाथ आश्रम में मनाया अटल जी का जन्मदिन

देहरादून:  समाजसेवी श्रीमती वैशाली कांबोज ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी (Atal Bihari) वाजपेई जी का जन्म दिवस देहरादून में श्रद्धानंद बाल विनीता अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों के साथ मनाया अनाथ आश्रम में बच्चों ने मेरा भारत महान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया मसूरी विधानसभा क्षेत्र की बेटी श्रीमती वैशाली कांबोज नरूला ने अटल बिहारी(Atal Bihari) वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर अनाथ बच्चों को फल वितरित किए l

Exit mobile version