सचल पुस्तक परिक्रमा का किया अवलोकन

हरिद्वार। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की सचल पुस्तक परिक्रमा बस का विश्वविद्यालय परिसर में अवलोकन करते हुए गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि पुस्तकों में ज्ञान का अथाह भण्डार समाहित है, जिनका अवलोकन करने से व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
प्रो. शास्त्री ने कहा कि इस सचल पुस्तक परिक्रमा बस में बहुत ही ज्ञानवर्धक पुस्तकों का संग्रह समाहित है, जिसका अध्ययन कर विद्यार्थी, शिक्षक व पाठक अपने ज्ञानवर्धन में वृद्धि कर सकते है, जो उनके जीवन में लाभदायक सिद्ध होगा। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा पुस्तकों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी दिशा में यह बस प्रदेश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर देश व प्रदेश की संस्कृति व ज्ञान के भंडार पर प्रचार-प्रसार कर रही है। सचल पुस्तक परिक्रमा दल का नेतृत्व राजेश कुमार द्वारा किया जा रहा है।

Exit mobile version