सकारात्मक कार्यों के जरिए जरूरतमंदों की मदद तय करेंः स्पीकर

देहरादून। रोटरी क्लब देहरादून का 83वां शपथ ग्रहण समारोह राजपुर रोड़ स्थित एक होटल मे अयोजित किया गया, इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाईद्यइस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहे लोगों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कियाद्य इस दौरान रोटरी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष का गौरव मिलने पर ऋतु खंडूडी भूषण को सम्मानित किया गयाद्य इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी की अध्यक्षा पेट्रिशिया हिल्टन, सचिव आनंद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ अनुज सहित सभी सदस्यों को शपथ दिलाईद्य इस दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा क्लब की वार्षिक रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी गई।

Exit mobile version