श्रद्धापूर्वक और हर्षाेलास के साथ मना रक्षाबंधन पर्व

श्रद्धापूर्वक और हर्षाेलास के साथ मना रक्षाबंधन पर्व

श्रद्धापूर्वक और हर्षाेलास के साथ मना रक्षाबंधन पर्व

देहरादून। उत्तराखंड में भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी। सुबह से ही देवभूमि में रक्षाबंधन के रंग में रंगी नजर आई। सड़कों पर भीड़ दिखाई दी। मिठाई और राखी की दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही।
उसमें भी घेवर की मिठाई की सबसे ज्यादा हुई बिक्री हुई। हर ओर त्योहार का उल्लास दिखाई दिया। बस स्टेशन पर भी लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी। रक्षाबंधन श्रावणी का पर्व इस साल कुछ विशेष महत्व रख रहा है
Exit mobile version