शिखर धवन ने दिया टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब, लेकिन चूक गए 18वां शतक

शिखर धवन ने दिया टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब, लेकिन चूक गए 18वां शतक

शिखर धवन ने दिया टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब, लेकिन चूक गए 18वां शतक

शिखर धवन ने दिया टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब, लेकिन चूक गए 18वां शतक:

पुणे  । भारतीय टीम धुरंधर ओपनर शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 98 रन बनाकर आउट हुए। महज दो रन से 18वां वनडे शतक चूकने वाले शिखर ने अपनी इस महत्वपूर्ण पारी के दौरान 106 गेंदों का सामना किया, जबकि 11 चौके औ दो छक्के उड़ाए। वह 39वें ओवर की पहली गेंद पर जब बेन स्टोक्स की गेंद पर विपक्षी कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों लपके गए तो शतक से सिर्फ दो रन दूर थे।
शिखर की यह इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही। इसे पहले उन्होंने दो सितंबर, 2014 को बर्मिंधम में नाबाद 97 रन बनाए थे। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने छक्का लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की थी। वह अच्छी लय में थे। हालांकि, वह अनलकी रहे और छठी बार नर्वस नाइंटीज के शिकार बने।

टी-20 सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद प्लेइंग से बाहर किए गए शिखर धवन ने अपनी इस पारी के दम पर टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली को करारा जवाब दिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें अब भी दम है और छोटो फॉर्मेट में वह भारत के लिए उपयोगी ओपनर हैं।

गब्बर के नाम से महशूर धवन ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ शानदार 64 रन जोड़े। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने कप्तान विराट केाहली के साथ 102 गेंदों में 105 रनों की शानदार साझेदारी की। कोहली 60 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। पने करियर का 140वां मैच खेल रहे धवन का वनडे मैचों में यह 31वां अर्धशतक है। वह अब तक कुल 17 शतक लगा चुके हैं। धवन इससे पहले 97 नाबाद, 96, 95, 94 और 91 रनों की पारियां खेल चुके हैं। वनडे में धवन का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 143 रन है, जो उन्होंने 2019 में मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

Exit mobile version