वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया

वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया

वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया

किच्छा। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सिरौली कलां, किच्छा में कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने हेतु वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने कैम्प में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर नागरिक को जागरूक होना आवश्यक है तभी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है। और सभी का जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि 18 वर्ष आयु से अधिक के हर व्यक्ति को वेक्सीन लगाया जाये। यह तभी संभव है जब सभी लोग सहयोग करें और स्वयं वैक्सीन लगाकर औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सा टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति यहां वैक्सीनेशन के लिए आये नियमों के अनुसार उनको वैक्सीन लगाई जाये।

कैम्प में 40 से अधिक लोगों द्वारा वैक्सीन लगाया गया। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों से कहा कि स्वयं टीका लगाने के पश्चात परिवार के 18 वर्ष आयु से अधिक के सदस्यों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए यहां लाने के प्रयास करें, हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा।

उन्होंने बताया कि टीका लगाने के पश्चात हर व्यक्ति कोरोना महामारी से काफी हद तक सुरक्षित हो जाता है। भले ही वहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाए लेकिन शीघ्र स्वस्थ भी हो जाता है। जबकि वैक्सीन ना लगाने वाले व्यक्ति को यदि कोरोना होता है तो उसमे खतरे की सम्भावना अधिक रहती है।

Exit mobile version