वेब सीरीज रूद्र: द एज आफ डार्कनेस में इंटेंस पुलिस आफिसर के रोल में अजय देवगन

वेब सीरीज रूद्र: द एज आफ डार्कनेस में इंटेंस पुलिस आफिसर के रोल में नजर आएंगे अजय देवगन

वेब सीरीज रूद्र: द एज आफ डार्कनेस में इंटेंस पुलिस आफिसर के रोल में नजर आएंगे अजय देवगन

बॉलीवुड : इसमे कोई दो राय नहीं है कि अजय देवगन बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता हैं। जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान एक से एक कई यादगार फिल्मों में काम किया हैं। बालीवुड के बाद अब अभिनेता अजय देवगन जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं।

अजय देवगन ने अपनी वेब सीरीज रूद्र: द एज आफ डार्कनेस से से डेब्यू कर रहे है जिसका ऐलान कुछ समय पहले ही कर दिया गया था। इसी के साथ अजय देवगन ने अपनी वेब सीरीज का पहला लुक भी शेयर कर दिया है। रूद्र: द एज आफ डार्कनेस में अजय देवगन एक पुलिस के रोल में नजर आने वाले है। आपको बता दें कि अजय देवगन इससे पहले भी कई बार फिल्मों में पुलिस अफसर के रोल में नजर आ चुके हैं। लेकिन वेब सीरीज रूद्र: द एज आफ डार्कनेस में वो एक इंटेंस पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देने वाले हैं।

अजय देवगन की रूद्र: द एज आफ डार्कनेस ब्रिटिश सीरीज लूथर की हिंदी रीमेक है

जिसकी कहानी लूथर पर आधारित होने वाली है। इस वेब सीरीज में अभिनेता अजय देवगन के ऐलान उनके फैंस उनके डिजिटल डेब्यू रूद्र: द एज आफ डार्कनेस को लेकर काफी ज्यादा उत्साहि हैं। अब इसी बीच रूद्र: द एज आफ डार्कनेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

अजय देवगन रूद्र सीरीज के लिमिटेड एपिसोड का हिस्सा बनने के लिए करीब 125 करोड रुपए बतौर फीस ले रहे हैं। इसमे रूद्र: द एज आफ डार्कनेस के प्रमोशन इवेंट्स, सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर रियलिटी शोज में पब्लिक अपीयरेंस और प्रोमो शूट जैसी चीजें शामिल है। इसी के साथ अजय देवगन अभिनेता ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ हाईएस्ट पेड ओटीटी स्टार की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि, पुलिस का किरदार मेरे लिए नया नहीं है लेकिन रूद्र: द एज आफ डार्कनेस में मेरा किरदार बेहद ही इंटेंस कंपलेक्स और है। इसके अलावा अजय देवगन आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं।

Exit mobile version