वॉशिंगटन। कोविड-19 संक्रमण का कुल वैश्विक आंकड़ा 10 लाख (1 मिलियन ) के पार पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा दुनियाभर में अभी तक कुल 10,15,403 लोग महामारी से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इसके चलते 53,030 लोगों की मौत हुई है। वहीं, आकंड़ों से प्राप्त जानकारी के हिसाब से कोविड-19 से संक्रमित कुल 2,10,579 लोग उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो पाए हैं।
वैश्विक संक्रमण से जुड़ी इस सूची में 5,983 मौतों सहित कुल 2,45,213 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या के साथ अमेरिका पहले स्थान पर है। वहीं, सर्वोच्च 13,915 लोगों की मौत और कुल 1,15,242 मामलों के साथ इटली इस सूची में दूसरे स्थान पर है।
कोरोनावायरस से अधिक प्रभावित हुए देशों की इस सूची में 1,12,065 व्यक्तियों के संक्रमित होने के चलते स्पेन तीसरे स्थान पर है। इटली के बाद यहां सबसे अधिक 10,348 मौते देखने को मिली हैं।
००