विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच की सिफारिश स्पीकर से करेंगेः सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से प्रत्येक कार्यकाल में हुई भर्तियों की जांच की सिफारिश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करेंगे कि किसी भी कार्यकाल में जितनी भी भर्तियां हुई हैं और जहाँ गड़बड़ियों की शिकायत आयी है उनकी निष्पक्ष जाँच की जाए। राज्य सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है, और हम विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करेंगे कि विधानसभा में जितनी भी भर्तियां हुई हैं जिनमें शिकायत आ रही है, वो नियुक्ति चाहे किसी भी कालखण्ड की हो उनमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जांच के विषय में राज्य सरकार से जो भी सहयोग मांगा जायेगा वह दिया जायेगा।

Exit mobile version