लॉन्च हुआ दुनिया का पहला एयर प्यूरीफायर वाला हेडफोन, छह साल लगे रिसर्च में

वैक्यूम क्लिनिंग में प्रमुख कंपनी Dyson ने दुनिया का सबसे अनोखा हेडफोन लॉन्च किया है। डायसन के इस हेडफोन का नाम Dyson Zone है जो कि एक एयर प्यूरीफायर हेडफोन है। Dyson Zone के साथ कंपनी वियरेबल मार्केट में एंट्री की है। Dyson Zone को लेकर कंपनी की दावा है कि नाक और मुंह के पास फिल्टर की हवा का बढ़िया प्रवाह रहेगा। Dyson Zone हेडफोन के साथ न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलेगा।

Dyson Zone में हाई परफॉर्मेंस वाले एयर प्यूरीफायर फिल्टर दिए गए हैं। Dyson का दावा है कि इस हेडफोन के लिए रिसर्च करने में छह साल का वक्त लगता है। कंपनी ने अभी तक Dyson Zone की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version