लड़कियों को उनके तरीके से जीने की आजादी मिले : अनुष्का

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह एक ऐसे माहौल में पली-बढ़ी हैं, जहां उन्हें उनके मन मुताबिक चीजों को करने की इजाजत थी और इसी के साथ वह उम्मीद करती हैं कि हर लडक़ी को उनके हिसाब से जिंदगी जीने की आजादी मिले। अनुष्का ने कहा, मैं एक ऐसे माहौल में बड़ी हुई हूं, जहां मुझे हर वह चीज करने की इजाजत थी, जिन्हें मैं करना चाहती थी। मेरे पिता ने मुझे यह छूट दी थी। यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं हैं।यही वह वजह है, जिसके चलते वह इमरान खान की आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के गाने कुड़ी नू नचने दे की ओर आकर्षित हुईं, क्योंकि यह गाना नारीत्व का जश्न मनाता है।

वह आगे कहती हैं, यह गाना यही कहता है कि किसी लडक़ी को गलती करने और उसे खुद सुधरने का मौका दें, उसे अपने अंदर छिपी बातों का खुद पता लगाने दें। यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं है, वे जैसी हैं, उन्हें उस रूप में जीने की इजाजत नहीं है। उम्मीद करती हूं कि हर लडक़ी को उसकी जिंदगी उस ढंग से जीने का मौका मिले, जिस तरह से मैंने जिया है।

००

Exit mobile version