रेल यात्रियों के लिए अनिवार्य हुआ आरोग्य सेतु एप

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच देश के पंद्रह शहरों के लिए शुरू हुई विशेष रेल सेवा में आठ ट्रेने चलाई गई, जिनमें तीन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिलासपुर, डिब्रूगढ और बंगलूरु के लिए रवाना की गई, जबकि पांच अन्य विशेष ट्रेने हावडा, मुंबई सेंट्रेल, अहमदाबाद, राजेन्द्रनगर(टर्मिनल) और बंगलूरु से नई दिल्ली के लिए रवाना की गई। इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए जारी की गई शर्तो में अरोग्य एप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है।
रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। रेल मंत्रालय की ओर से यह ट्वीट रात को 12.24 बजे किया गया है। गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जिनके फोन में आरोग्य सेतु एप नहीं होगा, उन्हें स्टेशन पर ही एप को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद ही ट्रेन में चढऩे दिया जाएगा। फिलहाल 15 ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में केवल एसी कोच होंगे और इसका किराया राजधानी ट्रेनों के समान होगा। इसके अलावा यदि आप इन ट्रेनों में टिकट लेते हैं और कैंसिल कराते हैं तो 50 फीसदी कैंसिलेशन शुल्क कट जाएगा।
ट्रेनों के संचालन में उचित सुरक्षा व्यवस्था
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि ट्रेनों को चलाने के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यात्रियों से ट्रेन के निर्धारित समय से 90 मिनट पहले आने के लिए निवेदन किया है ताकि उनकी पूरी चेकिंग हो सके। हमने यात्रियों से सहूलियत के लिए ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने का निवेदन भी किया है। कोई प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बिक रहा है, सिर्फ ई टिकट वाले ही रेलवे स्टेशन में आ सकते हैं। कोई कुली नहीं है इसलिए यात्री हल्का सामान रखें। यात्रियों का सारा डाटा हमारे पास है जिसे हम जहां वो उतरेंगे वहां की राज्य सरकार को दे देंगे।

Exit mobile version