राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी प्राकाम्य कोठारी ने जीता स्वर्ण पदक

देहरादून। महाराष्ट्र के नासिक में महाराष्ट्र तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में नासिक जिला तलवारबाजी संघ द्वारा आयोजित की जा रही 11वीं मिनी और 5वीं राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप) में आज का दिन उत्तराखंड के लिए शानदार रहा। उत्तराखंड की प्राकाम्य कोठारी ने 10 वर्ष आयु वर्ग के बालिका सैबर (ै।ठत्म्) मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।

Exit mobile version