रसोई में महिला चाहती है के उसका काम जल्दी खत्म हो फोलो करें 6 tips

हर महिला चाहती है के उसका काम जल्दी से निपटा ले जिस से वह बाकि के अधूरे काम पुरे कर सके। इस लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करने से आप अपने घर का काम बेहद कम समय में पूरा कर सकती हैं।
–  अगर किसी वजह से दूध जल गया है तो जले दूध का स्वाद सही करने के लिए उसमें एक चुटकी नमक मिला दें। स्वाद सही हो जाएगा।
– दूध को अधिक न उबालें क्युकी ऐसा करने से दूध के गुण नष्ट हो जाते है इसलिए दूध को एक बार ही उबालें।
– आटा, बेसन आदि गूंधते समय बर्तन पर हल्की-सी चिकनाई लगा देनी चाहिए। इससे आटा, बेसन चिपकते नहीं है।
– आटा चोकर सहित और चावल हाथ से कुठा हुआ खाएं। ध्यान रखें कि रोटी और सब्जी बनाते समसय उसमें सोड़े का इस्तेमाल न करें।
– भूने हुए बैंगन या आलू के छिलके आसानी से उतराने के लिए उन्हें ठंडे पानी में डाल दें।
– नींबू के छिलके काट कर कांच के बर्तन में डालकर नमक के साथ मिक्स करें।
Exit mobile version