Dehradun: श्री रविन्द्र पुंडीर एवम उनके साथियों के द्वारा कोरोना मुक्त अभियान एवम कोरोना एवम डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज कावली गांव मे ऑक्सिजन एवम टेंपरेचर चेक करते हुए । अभियान में स्वयं श्री रविन्द्र पुंडीर, श्रीमति सुधा पटवाल श्री महेश सोनकर, राजू इत्यादि ने सहयोग किया।
रविन्द्र पुंडीर ने किया डेंगु और कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक

रविन्द्र पुंडीर ने किया डेंगु और कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक