देहरादून भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्षा बंधन के दिन गढ़वाल विवि की ओर से रखे गए पेपरों का विरोध किया है। उन्होंने राजधानी के विभिन्न कालेजों में सोमवार को प्रदर्शन कर पेपर केंसिल करने की मांग की।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डीएवी, डीबीएस और एसजीआरआर कालेज में प्रदर्शन कर प्राचार्यों के माध्यम से विवि वीसी को ज्ञापन दिया। डीएवी कालेज के छात्र नेता दयाल बिष्ट ने बताया कि रक्षा बंधन राज्य में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन छुट्टी के बजाए विवि ने पेपर रखवा दिया। ऐसे में छात्र रक्षा बंधन मनाएंगे या पेपर देंगे। अगर 11 और 12 अगस्त के पेपरों को केंसिल नहीं किया गया तो एबीवीपी आंदोलन करेगा और पेपरों को बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान गौरव तोमर, जिला सयोंजक चंदन नेगी, महानगर मंत्री करन घाघट, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, सागर तोमर, राहुल चौहान, विपिन भट्ट, नवदीप राणा, अमन जोशी, जिला विद्यार्थी विस्तारक कैलाश बिष्ट, पार्थ जुयाल, राहुल जुयाल, पीयूष देवा, स्वर्णिम खंडूरी, भुवन सती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।