नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रारम्भ स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट’ में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये डिजिटल रिवॉल्यूशन की सदी है पहले अगर कोई युवा स्टार्टअप शुरू करता था तो लोग कहते कि तुम नौकरी क्यों नहीं करते।
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप क्यों?
लेकिन अब लोग कहते हैं कि नौकरी ठीक है परन्तु स्टार्टअप क्यों नहीं शुरू करते। ये बदलाव बिम्सटेक देशों की बहुत बड़ी ताकत है।कोरोना के खिलाफ लड़ाई से लेकर, वैक्सीन बनाने तक हम सबके जो अनुभव रहे हैं, अपने उन अनुभवों के साथ आज बिम्सटेक देशों के हमारे युवा और उद्यमी इस प्रारंभ समिट में शामिल हो रहे हैं।
इसलिए ये समिट और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि ये सदी डिजिटल क्रांतिऔर नए जमाने का नवाचार की सदी है। इस सदी को एशिया की सदी भी कहा जाता है। इसलिए ये समय की मांग है कि भविष्य की टेक्नोलॉजी एशिया की लैब से निकलें और भविष्य के उद्यमी हमारे यहां से तैयार हों।