मोर्चा मंडल पदाधिकारियों ने स्पीकर अग्रवाल से की भेंट

ऋषिकेश। बैराज स्थित कैंप कार्यालय में नवनियुक्त वीरभद्र मंडल के अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार भारती एवं ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रविंद्र कश्यप ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा की संगठन द्बारा दिए गए दायित्व को सभी मंडल अध्यक्ष पूरी ईमानदारी एवं निष्टावान होकर भारतीय जनता पार्टी के उद्धेश्यों को नई उचाईयों तक ले जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को जो जिम्मेवारी दी गई है उसके तहत समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचायें। श्री अग्रवाल ने कहा कि अनुसूचित समाज एवं ओबीसी समाज के लिए काम करें एवं सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ उन्हें पहुंचाएं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, वीर भद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, आरती दुबे, सुनीता भंडारी, पार्षद सुंदरी कंडवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version