मोबिल इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘83’ से जुड़ा

देहरादून। भारत में इंजन ऑयल के प्रमुख ब्राण्डर मोबिल ने साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म ‘83’ के साथ गठजोड़ किया है, जो इस क्रिसमस पर सिल्वर स्क्रींन्सि पर छाने के लिये तैयार है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा के जरिये भारत 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत को याद करेगा। यह मूवी निश्चित रूप से पूरे देश में देशभक्ति के उत्साह का संचार करेगी। रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली ‘83’ अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है। फिल्मो के शौकीन लोग तब से ही इस मूवी की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब मेकर्स ने इसके थियेटर में रिलीज होने की घोषणा की थी।

यह फिल्मि 1983 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बड़े मनोबल वाले 14 आदमियों का सफर दिखाएगी, जिन्होंने कपिल देव की कप्तानी में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह होंगे। अन्य बेहतरीन कलाकारों में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य कारवा, आर. बद्री और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं। दीपिका पादुकोण का एक कैमियो रोल होगा

, वे कपिल देव की पत्नी रोमी बनेंगी। मोबिल इस फिल्म का ऑफिशियल इंजिन ऑइल पार्टनर है। यह गठजोड़ ब्राण्ड के ‘फरक लाकर देखिये’ कैम्पेन के तहत कई पहलों में से एक है, जो दर्शकों को बदलाव लाने और फिर फर्क देखने के लिये प्रोत्साहित करता है। इस गठजोड़ पर अपनी बात रखते हुए एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेन्ट्स प्रा. लि. के सीईओ दीपांकर बैनर्जी ने कहा, “मैं मूवी ‘83’ के साथ जुड़कर बहुत गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। मोबिल ने ‘फरक लाकर देखिये’ कैम्पेन के जरिये समाज में बदलाव लाने में मजबूती से भूमिका निभाई है।

Exit mobile version