मैदान पर आई बिल्ली, मोहम्मद रिजवान का मजेदार कॉमेंट हुआ वायरल

मैदान पर आई बिल्ली, मोहम्मद रिजवान का मजेदार कॉमेंट हुआ वायरल

मैदान पर आई बिल्ली, मोहम्मद रिजवान का मजेदार कॉमेंट हुआ वायरल

रावलपिंडी। पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का विकेट के पीछे से किया गया मजेदार कॉमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिजवान अपनी विकेटकीपिंग के लिए तो मशहूर हैं ही साथ ही उनके वनलाइनर्स भी चर्चा में रहते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन भी रिजवान ने एक मजाकिया कॉमेंट किया। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 22वें ओवर के दौरान मैदान पर बिल्ली आ गई। टीम के पूर्व कप्तान अजहर अली ने बिल्ली को मैदान से बाहर निकालने की कोशिश की। वह उसके पीछे दौडऩे लगे। इसी वक्त रिजवान ने यह मजाकिया कॉमेंट किया। जब अजहर बिल्ली के पीछे भाग रहे थे तो रिजवान ने कहा, अज्जू भाई टेस्ट नहीं किया, बबल में नहीं है यह।
मैच की परिस्थिति
जहां तक मैच की बात है तो यह काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका के सामने दूसरी पारी में 370 रन का टारगेट है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उसने एक विकेट पर 127 रन बना लिए थे। एडम मार्करम 29 और रोसी वेन डर दुसां 48 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान की की टीम दूसरी पारी में 298 रन पर ऑल आउट हो गई थी। रिजवान ने बल्ले से शानदार सेंचुरी भी बनाई थी।

Exit mobile version