लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी शुरुआत की। मुख्यमंत्री सभी रेंज के कम से कम एक थाने से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और वहां आने वाले फरियादियों से बात भी की यह सेवा प्रदेश के सभी 1584 स्थानों पर एक साथ शुरू की गई है।
क्या है महिला हेल्पडेस्क
अपनी फरियाद लेकर थानों पर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को सुनने के लिए महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। इसके लिए हर थाने में जो रिसेप्शन बनाया गया है वहां महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है और उन्हें फरियाद सुनने के लिए बैठाया गया है। महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की शिकायत को तत्काल कंप्यूटर में दर्ज किया जाएगा और इसका टोकन नंबर फरियादी को दिया जाएगा इससे महिला अपनी शिकायत को ट्रेस कर सकेगी। .