मिट्टी के दीपक उपलब्ध कराकर संकल्पित व प्रेरित किया

हरिद्वार। कोविड-19 की इस जंग में जिस प्रकार से सभी भारतीय एकजुटता के परिचय के साथ शासन प्रशासन सामाजिक संगठनों के सहयोग से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मिट्टी का दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल की रोशनी जगा कर रात्रि 9.9 पर प्रकाश फैलाने की इस मुहिम को सार्थक करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को तेल, दिया, बाती, मिट्टी के दीपक उपलब्ध कराकर करोना वायरस की जंग में ज्यादा से ज्यादा प्रकाश फैलाने के लिए सभी मजदूर भाइयों को संकल्पित व प्रेरित किया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 9 बज कर 9 मिनट पर दीपक प्रकाश के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रकाश फैलाया जाए इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर भाई जहाँ भी है वहीं रहकर मिट्टी का दीपक जलाकर कोरोना वायरस की इस जंग चुनौती का सामना कर सके और वायुमंडल में दीपक प्रकाश से कोरोना वायरस का खात्मा हो सके इसी के दृष्टिगत सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर भाइयों को तेल, बाती, दीपक उपलब्ध कराए गए है ताकि कोविड 19 की इस जंग में श्रमिक मजदूर भाई भी सार्थिक बन सके।

Exit mobile version