उत्तरकाशी। क्षेत्र पंचायत वार्ड चोपड़ा के आठ गांवों के स्थानीय निवासियों ने गढ़ अंबेडकर मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम बड़कोट के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भी भेजा है। ग्रामीणों ने 31 जनवरी तक कोई सकारात्मक आश्वासन न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गढ़ अंबेडकर मोटर मार्ग से क्षेत्र के गढ़, देवल, चोपड़ा, कसलाना, मप्पा, छीलोरा, न्यूडी, सरणाचक आदि आठ गांव जुड़े हुए हैं। तीन दशक पहले यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने पांच किमी लंबे गढ़ अंबेडकर मोटर मार्ग की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक न तो मोटर मार्ग का चौड़ीकरण हो पाया और न ही डामरीकरण। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। लोग जान जोखिम में डाल कर सफर करने को मजबूर हैं।
बरसात में सड़क की स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि लोग अपनी नकदी फसलों को समय पर मंडी नही पहुंचा पाते हैं। इस संबंध में प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब स्थानीय निवासियों ने आरपार की लड़ाई का मन बनाया है। ग्रामीणों ने चेेतावनी दी है कि यदि 31 जनवरी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन भेजने वालों में प्रधान देवल पूनम, प्रधान गढ़खाटल कविता, प्रधान न्यूडी कुसुम बाला, प्रधान कसलाना सोनिता, प्रधान चोपड़ा गीतमाला, सोबत राणा, दिनेश डोभाल, विजयपाल सिंह, महिमानंद राणा, सरदार सिंह, वीरेंद्र नौटियाल, जगमोहन कैंतुरा आदि शामिल थे।