महिला से मोबाइल फोन छीनने के मामले में केस दर्ज

हरिद्वार। कनखल में महिला से मोबाइल फोन छीनने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आने के बाद आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना 12 अगस्त की थी, जब रेखा रावत निवासी मोहल्ला चाकलान दोपहर में अपने घर लौट रही थी। घर के पास ही शिव मंदिर के पास पहुंचने पर फोन पर बात करने लगी। तभी पीछे से स्कूटर पर सवार होकर आए दो युवक मोबाइल छीनकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version