नई टिहरी । देवप्रयाग क्षेत्र में हो रही तेज बारिश से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को लगातार मलबा आने का सिलसिला जारी रहा। हाईवे पर तीन जगहों पर पहाड़ी से गिरे मलबे से करीब 6 घंटे तक यातायात बाधित रहा। राजमार्ग अवरुद्ध होने से यात्रियों को पूरे दिन परेशानियों का सामना कर पड़ा। गुरुवार को हुई तेज बारिश से ऋ षिकेश- बद्रीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी, पंतगांव व तीन धारा में मलवा आने से तीन बार सडक़ बंद हुई। बारिश से अचानक आ रहे मलबे से वाहनों को जोखिम उठाकर चलते रहना पड़ा। हालांकि एनएच प्रशासन लगातार सडक़ खोलने में जुटा रहा। लेकिन लगातार पहाड़ी से गिर रहे मलबे और बोल्डरों के कारण एनएच को यातायात सुचारू करने में मुश्किलें बनी रही। गुरुवार तडक़े मलवा आ जाने से पंतगाव में दो घंटे तक राजमार्ग बन्द रहा। मार्ग खुलने के आधे घण्टे बाद आगे तीनधारा में मलबा आने से फिर यातायात बाधित हो गया। किसी तरह हाईवे खोलने के बाद आगे फिर तोताघाटी में राजमार्ग बंद हो गया। जिसके चलते यहा कई की किमी लंबा जाम लग गया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया की मार्ग खोलने के लिए एनएच प्रशासन की ओर से सभी मशीनें लगाई गई। जिसके बाद किसी तरह रास्ता खुल पाया। उन्होंने बताया कि बीती रात क्षेत्र में भारी बारिश होने से जगह-जगह पहाडिय़ों से मलवा आ रहा है, जो वाहनों के लिए खासा जोखिम भरा बना हुआ है। उन्होंने राजमार्ग पर चलनेवाले वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता को कहा है।