भारत-इंग्लैंड test series पर मंडराया खतरा, 2 भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

भारत-इंग्लैंड test series पर मंडराया खतरा, 2 भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

भारत-इंग्लैंड test series पर मंडराया खतरा, 2 भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

लंदन । भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली test series पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यह सीरीज नियमित समय पर शुरू होगी या नहीं कुछ भी कहना मुश्किल है।

इंग्लैंड में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा है। टीम इंडिया को 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी मिलने के बाद दोनों खिलाडिय़ों को आइसोलेट कर दिया गया है।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया में कोरोना संक्रमित खिलाडिय़ों की संख्या बढ़ सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व test series चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद टीम इंडिया इन दिनों तीन हफ्ते के ब्रेक पर है। इस दौरान भारत के कई खिलाड़ी ब्रिटेन की अलग-अलग जगहों पर घूमने भी गए। इसी दौरान उनके कोरोना की चपेट में आने की आशंका की जा रही है।

ब्रिटेन में दो भारतीय खिलाड़ी कोरोना से प्रभावित हुए और अब दोनों अच्छा महसूस कर रहे हैं जिसमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरे खिलाड़ी का टेस्ट 18 जुलाई को किया जाएगा तब तक उसका 10 दिन का आइसोलेशन समय पूरा हो चुका होगा। जानकारी देते हुए एक सूत्र ने कहा कि दोनों खिलाडिय़ों में कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई।

परेशान होने वाली कोई बात नहीं है

जो खिलाड़ी संक्रमित हुआ था उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद दूसरे खिलाड़ी की जांच 18 जुलाई को की जाएगी जो अभी आइसोलेट है। सूत्र से जब आगे यह पूछा गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर थे क्या ऐसे में कोरोना को लेकर चिंता और बढ़ सकती है। इस सवाल के जवाब में सूत्र ने कहा, बाकी खिलाड़ी स्वस्थ हैं, उनकी नियमित अंतराल पर जांच होगी और नियमों का पालन कड़़ाई से होगा, खिलाडिय़ों की सुरक्षा हमारा सर्वोपरि उद्देश्य है।

Exit mobile version