देहरादून। नेहरू मंत्रिमंडल में सम्मिलित गैर कांग्रेसी मंत्रियों में एक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जब कश्मीर एवं देश की तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए संघ से राजनीति में भागीदारी का आग्रह किया, तो तत्कालीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख ने कहा कि संघ सामाजिक संस्था ही रहेगी पर डॉ .मुखर्जी राजनीतिक दल की स्थापना पर भी अपने कुछ स्वयंसेवक अवश्य उसमें भागीदारी के लिए भेजेंगे।