भाजपा नेताओं में चल रही कसमकश हास्यास्पदः धीरेंद्र प्रताप

भाजपा नेताओं में चल रही कसमकश हास्यास्पदः धीरेंद्र प्रताप

भाजपा नेताओं में चल रही कसमकश हास्यास्पदः धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा के मंत्रियों गणेश जोशी, हरक सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बंशीधर भगत के बीच झूठी वाहवाही को लूटने को लेकर चल रही कसमकश को  हास्यास्पद करार दिया है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि एक और तो राज्य के लोग कोरोना की मार से टूटे पड़े हैजबकि भाजपा के चारों पांचों नेता झूठी वाहवाही लूटने के लिए एक दूसरे को नीचा दिखाने पर आमादा है ।उन्होंने कहा कि करेला और फिर नीम पर चढ़ा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तो सारे शिष्टाचार की हद तोड़ दी है ।धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के अब तक असफलतम मुख्यमंत्री रहे है परंतु अब कुर्सी छिन जाने के बाद अपना आपा खो बैठे है ।उन्होंने कहा इसी तरह से चाहे बंशीधर भगत हो या हरक सिंह रावत सब अपनी अलग अलग राग अलाप रहे हैं और अपनी बंसी बजाने में लगे हैं। उन्होंने राज्य सरकार के तमाम नेताओं से आग्रह किया है कि वह गर्दिश के इस दौर में संयम बरतें और जनता ने जो उनको  सेवा का अवसर दिया है उसका पालन करें।

Exit mobile version