काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रशिक्षण विभाग द्वारा काशीपुर के होटल गौतमी हाईट्स में 19 से 21 जुलाई तक चलने वाले 3 दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन वर्ग का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रशिक्षण वर्ग में कुल 14 सत्र होंगे जिसमे भाजपा सैद्धांतिक, वैचारिक एवं मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियों भाजपा की कार्यपद्धति, सहित केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकरियाँ प्रशिक्षण का हिस्सा होंगे ।
उद्घघाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने केंद्र की मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियों पर प्रकाश डाला और केंद्र सरकार की सर्व समाज का विकास करने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मदन कौशिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 8 वर्षों के कार्यकाल में जिस प्रकार से उन्होंने भारत के प्रत्येक व्यक्ति को मजबूत करने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा है उससे प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हुआ है।