बॉलिवुड डांसर्स की मदद को आगे गए सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलिवुड डांसर्स की मदद को आगे गए सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलिवुड डांसर्स की मदद को आगे गए सिद्धार्थ मल्होत्रा

मनोरंजन: बीते दिनों सलमान खान समेत तमाम ऐक्टर्स उनकी मदद को आगे आए थे।

अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने मैनेजर के जरिए बॉलिवुड के डांसर्स की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

बैकग्राउंड डांसर रहे और अब उनके कोऑर्डिनेटर राज सुरानी ने बताया

,सिद्धार्थ हमारी टीम के 200 डांसर्स की मदद कर रहे हैं।

जब हमारा वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें चीजों का पता चला और उन्होंने हमसे कॉन्टैक्ट किया।

उनके मैनेजर ने हमसे कोऑर्डिनेट किया। उन्होंने सीधे हमारे खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

राज ने आगे बताया, लॉकडाउन से पहले हम रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म

ब्रहास्त्र के एक गाने की शूटिंग कई डांसर्स के साथ करने जा रहे थे।

मुझे नहीं मालूम कि अब यह फिर कब और कैसे होगा क्योंकि गाने में कई सारे डांसर्स को होना था।

बता दें, करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन्स के बैनर तले बन रही ब्रहास्त्र के प्रड्यूसर्स ने भी टीम के डांसर्स की मदद की थी।

इसके अलावा उनकी 800 बैकग्राउंड डांसर्स की टीम की फाइनैंशल मदद के लिए दूसरे बॉलिवुड ऐक्टर्स भी आगे आ रहे हैं।

वहीं, इससे पहले बॉस्को मार्टिस, रुद्ब5द्गद्यद्यद्ग और रेमो डिसूजा जैसे कोरियोग्राफर्स

भी तमाम डांसर्स की मदद को आगे आ चुके हैं।

लॉकडाउन के कारण कई डांसर्स मुंबई छोड़ अपने घरों को लौट रहे हैं।

राज ने बताया, डांसर्स शायद आखिरी होंगे जिन्हें जॉब मिलेगी क्योंकि ऐसा लगता है कि अभी ज्यादा लोगों के साथ शूटिंग नहीं होगी।

कोरोना की वैक्सीन आने में 4-5 महीने या उससे ज्यादा का वक्त लग सकता है।

चूंकि 19 मार्च से ही हमारी इंडस्ट्री बंद है, ऐसे में डांसर्स से कह दिया गया कि वे अपने घर चले जाएं। लोग जा रहे हैं क्योंकि यहां सर्वाइव करना, रेंट देना आसान नहीं है।

Exit mobile version