‘बीसेफ एक्सप्रेस’ के प्रीमियर के लिए डीआईसीवी ने मदरसन ग्रुप के साथ गठबंधन किया

देहरादून। डायमलर इंडिया कमर्शियल वैहिकल्स (डीआईसीवी) ने मदरसन ग्रुप के साथ गठबंधन में आज भारतबेंज़ ‘बीसेफ एक्सप्रेस’ का अनावरण किया। यह एक स्पेशियलाईज़्ड रीफर ट्रक है, जो कोविड-19 वैक्सीन के सुरक्षित परिवहन के लिए डिज़ाईन किया गया है। इसमें अत्याधुनिक कनेक्टिविटी है।

बीसेफ एक्सप्रेस नई विकसित की गई रेफ्रिजरेशन यूनिट्स का उपयोग करता है, जो सुनिश्चित करती हैं कि वैक्सीन के तापमान एवं स्थिरता की निगरानी प्रभावशाली तरीके से हो और ये डिलीवरी के सभी चरणों में सुरक्षित बने रहें। सत्यकाम आर्य, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, डायमलर इंडिया कमर्शियल वैहिकल्सः ‘‘मजबूत भरोसेमंद चेसिस एवं लाईटवेट, इंसुलेटेड रिफीर और अत्याधुनिक कनेक्टिविटी डिवाईस के संगम के चलते भारत बेंज़ का ‘बीसेफ एक्सप्रेस’ भारत के कोल्ड-चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर की चुनौती के लिए सर्वश्रेष्ठ समाधान है। इस ट्रक के द्वारा हम वैक्सीन दूर दराज के इलाकों में भी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में पहुंचा सकेंगे, जिससे 1.3 बिलियन से ज्यादा लोगों को उम्मीद मिलेगी और उनका जीवन सामान्य स्थिति में बहाल हो सकेगा।’’

Exit mobile version