सैनिटाइजर और मास्क की भी की गई व्यवस्था
कानपुर। शहर में झकरकटी बस अड्डे पर रविवार को भी बड़ी संख्या मैं लोग अपने-अपने जिलों मैं जाने के लिए पहुंचे गए। वहीं शनिवार देर शाम को भीड़ देखकर रोडवेज प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना देकर फोर्स बुलाई गई। जिलाधिकारी भी बस अड्डे पहुंचे और बसों को चलाने के निर्देश दिए।
इस पर बस अड्डे से अलग.अलग जिलों के लिए 44 बसें रवाना हुईं। इनमें पूर्वांचल के जनपदों के लिए अधिक बसें थीं। वहीं दिल्ली से आ रहे अलग.अलग जिलों के फंसे लोगों के लिए चलाई गईं बसों पर तमाम लोग कानपुर तक ही आने के लिए सवार हो गए।
इनमें कुछ यात्री चार.पांच दिनों से अलग.अलग जगहों पर फंसे हुए थे। सूचना मिली कि झकरकटी बस अड्डे से बसें चलने वाली हैं तो ये लोग इक_ा हो गए। इससे बस अड्डे पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। ज्यादातर बसें कानपुर से गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच,गोंडा,बलरामपुर,गाजीपुर,प्रयागराज तथा बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, चित्रकूट के लिए भेजी गईं।
एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि,जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देश पर बसों से भेजे जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था हुई। जिलाधिकारी ने बस अड्डे पर सुबह से पहुंचने वाले यात्रियों को खत्री धर्मशाला और रॉयल गार्डेन में रुकवाने को कहा है। इन जगहों को अस्थायी रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं।
बसों से भेजे जाने वाले यात्रियों की कराई गई थर्मल स्क्रीनिंग,उमड़ी भीड़
