बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया

बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया

बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया

गोपेश्वर। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हनुमानचट्टी से बदरीनाथ तक हाईवे निर्माण की धीमी गति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने तक यदि हाईवे को दुरुस्त नहीं किया गया, तो श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
बदरीनाथ पहुंचे किशोर पंवार ने मंदिर परिसर, दर्शन पंक्ति, धर्मशालाओं, विश्रामगृहों, तप्तकुंड परिसर, बस टर्मिनल आदि जगह का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मंदिर समिति के कर्मचारी और मजदूरों को यात्रा से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं की ओर से बदरीनाथ में किए जा रहे निर्माण कार्यों के चलते मजदूरों की उपस्थिति को देखते हुए एसपी चमोली से फोन पर बदरीनाथ में शीघ्र थाना स्थापित करने को लेकर बात की। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस दौरान उपाध्यक्ष ने बर्फबारी के बाद हुए नुकसान, मंदिर के सौंदर्यीकरण, रंगरोगन, मरम्मत आदि का भी अवलोकन किया। इस दौरान बीकेटीसी के अभियंता गिरीश रावत, प्रबंधक राजेंद्र सेमवाल, विकास सनवाल, राजदीप सनवाल, दर्शन कोटनाला, दलीप नेगी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version