बजरंग दल संगठन विस्तार करने के लिए बाटी गई जिम्मेदारियां

बजरंग दल संगठन विस्तार करने के लिए बाटी गई जिम्मेदारियां

बजरंग दल संगठन विस्तार करने के लिए बाटी गई जिम्मेदारियां

Dehradun: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यालय मानस मंदिर बकराल वाला में संगठन के तत्वाधान में आयोजित संगठन विस्तार कार्यकर्ता योजना पर दूसरे सप्ताह महानगर के कई खंडों में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को खंड व प्रखंडो के दायित्वों पर संगठन विस्तार योजना को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई।जिसमें सैकड़ो युवाओं ने भागीदारी निभाई बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा कि संगठन के मूल आधार, सेवा, सुरक्षा, संस्कार के साथ सभी युवाओं को आगे बढ़ना होगा और समाज में धर्म रक्षा-हिंदू रक्षा-लव जिहाद से अपनी बेटियों को सुरक्षित कर संगठन कार्य को आगे बढ़ाना है। और संगठन का यह विस्तार सिर्फ धार्मिक आधार पर ही संभव है।

इसलिए सभी युवा अपने क्षेत्र में साप्ताहिक मिलन हनुमान चालीसा के पाठ को विस्तार दे और प्रतिष्ठान घरो व मंदिरों में चालीसा के माध्यम से सभी परिवारों में महिलाओं को मातृशक्ति से युवतियों को दुर्गा वाहिनी युवाओं को बजरंग दल व वरिष्ठजनो को विश्व हिंदू परिषद के विचारों से जोड़ें और वर्तमान में हिंदू संस्कारों को आगे बढ़ाने में गति प्रदान करें।

मौके पर उपस्थित महानगर कार्यकारिणी मे विहिप कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, महानगर संयोजक उमेश चानना, बजरंग दल सह-संयोजक आशीष बलूनी विहिप सह मंत्री अमर चौधरी राजपाल नेगी विहिप विभाग गौरक्षा प्रमुख नरेंद्र चौहान, विपलव वर्मा, सौरभ राठौर, अनुभव जैन, रवि कुमार त्यागी, अजय अरोड़ा द्वारा दर्जनों युवकों को खंड खंड के दायित्व दिए गए जिसमें, अखिल अग्रवाल, विनायक मिश्रा शिवांश गुप्ता, एकलव्य अग्रवाल, गौतम शर्मा, रोहित, शुभम, सागर, गौरव, आयुष सूद, आदर्श अरोड़ा, अभिषेक कपूर, लक्ष्य ढींगरा, प्रियांशु अरोड़ा, व अन्य को दायित्व दिए गए।

Exit mobile version