फिर आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम

देहरादून, आजखबर। कोरोना महामारी ने पहले ही लोगों की कमर तोड़ रखी हैं। अब महंगाई की मार से लोगों की थाली से सब्जियां गायब होती जा रही हैं। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। आलू, प्याज और टमाटर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। महंगाई की मार झेल रहे लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान से ऐसे ही लोग बेरोजगार हैं, सब्जी कैसे खाएं। आलू प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब आदमी सब्जी कैसे खाएगा। प्याज के दाम 80 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर करें तो क्या।

Exit mobile version