नागपुर । विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने विदर्भ रणजी ट्रॉफी के पूर्व कप्तान प्रीतम गंधे को विदर्भ सीनियर टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया है। टीम के पहले कोच ट्रेवर गोंजाल्वेस के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद यह नियुक्ति की गयी है।
वीसीए ने इंदौर में आगामी 10 जनवरी से इंदौर होल्कर स्टेडियम और एमेराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल मैदान में शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये दो जनवरी को रवाना होने से पहले अपने खिलाडिय़ों और सहायक कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया था, जिसमें कोच गोंजाल्वेस को छोडक़र अन्य सभी खिलाडिय़ों और स्टाफ की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।
कोरोना के मद्देनजर वीसीए ने एक टीम डॉक्टर भी नियुक्त किया है और अपने खिलाडिय़ों तथा सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा और हितों को सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। वीसीए ने अपने चयनकर्ताओं को टीम में चार और खिलाडिय़ों के चयन के निर्देश दिये हैं, क्योंकि अब बीसीसीआई ने हर टीम में कुल 22 खिलाडिय़ों की अनुमति दी है।
गौरतलब है कि पिछले सीजन में विदर्भ अंडर-23 टीम के कोच रहे गोंजाल्वेस को हाल ही में विदर्भ की सीनियर टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये रवाना होने से पहले टीम उन्हीं की निगरानी में नेट अभ्यास कर रही थी।