नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच बने पुल यानी मैत्री सेतु का उद्घाटन कर दिया है। कोरोना वायरस की वजह से यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान मैंने और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मिलकर त्रिपुरा को बांग्लादेश से सीधे जोडऩे वाले ब्रिज का शिलान्यास किया था और मंगलवार को इसका लोकार्पण किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि फेनी ब्रिज के खुल जाने से अगरतला, इंटरनेशनल सी पोर्ट से भारत का सबसे नजदीक का शहर बन जाएगा। जब हर घर जल, बिजली, स्वास्थ की सुविधाएं पहुंचती हैं तो हमारे जनजातीय क्षेत्रों को इसका विशेष लाभ होता है। यही काम केंद्र और त्रिपुरा की सरकार मिलकर कर रही हैइसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा में ढांचागत परियोजनाएं को भी शुरू किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच की कनेक्टिविटी काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इसक अलावा व्यापार के लिए यह अहम पुल अहम भूमिका निभाएगा।
1.9 किमी लंबा है पुल
फेनी नदी पर बना मैत्री सेतु दक्षिण त्रिपुरा को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ेगा। 1.9 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था। इसका निर्माण दो साल में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसमें विलंब हुआ। इसके जरिए बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह जाना सुगम होगा। इस पुल के निर्माण की देखरेख राष्ट्रीय राजमार्ग आधारभूत सरंचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा की गई है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज त्रिपुरा पुरानी सरकार के 30 साल और डबल इंजन की तीन साल की सरकार में आए बदलाव को स्पष्ट अनुभव कर रहा है। जहां कमीशन और करप्शन के बिना काम होने मुश्किल थे, वहां आज सरकारी लाभ लोगों के बैंक खाते में, सीधा पहुंच रहा है।
त्रिपुरा का ट्रेड वॉल्यूम बढ़ा : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्रिपुरा का ट्रेड वैल्यूम तो बढ़ा ही है साथ ही राज्य से होने वाले निर्यात भी करीब-करीब पांच गुना तक बढ़ गया है। त्रिपुरा के विकास के लिए केंद्र सरकार ने हर आवश्यकता का ध्यान रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि जहां डबल इंजन की सरकार नहीं है, आपके पड़ोस में ही, गरीबों, किसानों, बेटियों को सशक्त करने वाली योजनाएं या तो लागू ही नहीं की गई, या बहुत धीमी गति से चल रही है। डबल इंजन सरकार का सबसे बड़ा असर गरीबों को पक्के घर देने में दिख रहा है।
पिछले तीन साल में तेजी से हुआ काम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्रिपुरा की कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर में बीते तीन साल में तेजी से सुधार हुआ है। एयरपोर्ट का काम हो, या समंदर के रास्ते त्रिपुरा को इंटरनेट से जोडऩे का काम हो, या रेल लिंक, इनमें तेजी से काम हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बांग्लादेश में भी इस पुल से कनेक्टिविटी तेज होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया कि बांस के कुकीज को एक पैकेज्ड प्रोडक्ट के तौर पर प्रस्तुत किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में जनजातीय क्षेत्रों में एकलव्य स्कूलों के लिए बड़े प्रावधान किए गए।
0