देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। चार दिन से प्रदेश में 300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 331 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 237 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 1800 से ऊपर पहुंच गई है। प्रदेश में फिलहाल 1835 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 1748 सक्रिय मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 2221 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।