प्रदेश में 189 नए कोरोना संक्रमित मिले, दो की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 189 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 100 मरीज ठीक हुए हैं। बुधवार को दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 750 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 666 सक्रिय मरीज थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 1586 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 113, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 40, अल्मोड़ा, में आठ, चमोली में एक, पौड़ी और उत्तरकाशी में तीन-तीन व ऊधमिसंह नगर में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.36 प्रतिशत और संक्रमण दर 10.65 प्रतिशत दर्ज की गई।

Exit mobile version