प्रदेश में 175 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 175 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 131 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 977 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 2252 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सामने आए 216 मामलों में सर्वाधिक 66 मामले देहरादून के हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 28, नैनीताल में 46, अल्मोड़ा में पांच, पौड़ी में नौ, पिथौरागढ़ और टिहरी में तीन-तीन, रुद्रप्रयाग में 12, ऊधमसिंह नगर में दो और उत्तरकाशी में एक संक्रमित मरीज मिला है। साथ ही देहरादून के मिलिट्री हॉस्पिटल में एक मरीज ने दम तोड़ा है। वहीं, प्रदेश की रिकवरी दर 95.14 प्रतिशत और संक्रमण दर 7.21 प्रतिशत दर्ज की गई।

Exit mobile version