प्रदेश में आज एक बार फिर कोरोना का कहर, जानिए खबर

कोरोना संक्रमण से 1752 लोगो की मौत भी हुई है

देहरादून | उत्तराखंड में 10 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 107479, आज कुल 1233 नए मामले मिले, वही 97644 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1752 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से तीन की हुई मौत | आज अधिक संख्या में देहरादून में 589 हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, उधमसिंहनगर में 90, टिहरी में 58, पौड़ी में 50, अल्मोड़ा में 14 कोरोना के नए मामले मिले है | आज प्रदेश में 45684 लोगों को लगा कोरोना टीका |

Exit mobile version