पेयजल को लेकर डीएम ने ली बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर हाल में लोगों को पानी उपलब्ध कराना है। इसलिये पानी की आपूर्ति की वर्तमान में जो व्यवस्था चल रही है, उसमें क्या-क्या सुधार किया जा सकता है, कहां मिनी ट्यूबवेल लगाये जा सकते है, कहां पर पाइप लाइन बिछानी अति आवश्यक है आदि के सम्बन्ध में योजना तैयार कर लें। यह बात जिलाधिकारी ने बैठक में कही।
सोमवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका शिवालिक नगर के क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति को लेकर बैठक हुई। शिवालिक नगरपालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर एवं नवोदयनगर की पेयजल की समस्या के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति का संचालन समिति द्वारा किया जाता है तथा इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिये जो व्यवस्था चल रही है, वह काफी पुरानी होने की वजह से उसमें सुधार लाने की आवश्यकता है। पानी की पाइप लाइनें काफी पुरानी हैं, जिनमें जगह-जगह पानी का रिसाव होता रहता है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग प्रभावित होते हैं।

Exit mobile version