देहरादून। एक वृद्ध व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू पर करोड़ों रुपए की संपत्ति जायदाद को लेकर अपने एन आर आई पुत्र की हत्या करने और कराने की आशंका का आरोप लगाया है। न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने वाले वृद्ध व्यक्ति ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि संबंधित थाने में मामले की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई और उल्टे ही उसको कटघरे में खड़ा कर दिया गया। पीड़ित व्यक्ति ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह अपने पुत्र की हत्या के मामले को लेकर अब सीधे प्रदेश के डीजीपी से गुहार लगाएंगे। उन्होंने मांग की है कि मामले की तत्काल सीबीआई जांच कराई जाए जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
पुलिस पर भी लगाया मामले की रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप

पुलिस पर भी लगाया मामले की रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप